Patanjali Kesh Kanti Herbal Hair Expert Oil हिंदी में

अगर आपके भी बाल झड़ रहे हैं या आप पूरी तरह से टकला हो चुके हैं और आपके सिर में सिर्फ कुछ ही बाल रह गए हैं तो Kesh Kanti Herbal Hair Expert Oil एक रामबाण औषधि है उन सभी बालों को वापस लाने के लिए।

वैसे तो पतंजलि में बालों के लिए बहुत सारे तेल बनाए गए जैसे दिव्य केश तेल, केश कांति तेल इत्यादि लेकिन अबकी स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी ने करी मेहनत के साथ एक ऐसा तेल बनाया है जो बालों के लिए रामबाण साबित हो रहा है।

मेरे बड़े भाई साहब का उम्र 45 साल है और उनका बाल धीरे-धीरे करके इतना ज्यादा झड़ गया कि वो टकले हो चुके थे।

फिर मुझे Kesh Kanti Herbal Hair Expert Oil के बारे में पता चला और मैंने इसके ऊपर काफी रिसर्च किया और अभी दो महीना पहले मैंने इस तेल को लाया।

आप यकीन माने सिर्फ 2 महीने ही इस तेल का इस्तेमाल करने से हमारे बड़े भाई साहब के सिर में चारों तरफ छोटे-छोटे बाल आ चुके हैं।

और मुझे उम्मीद है कि अगले 2 से 3 महीने में उनका सिर पूरी तरह से बालों से भर जाएगा।

सिर के बालों को झड़ने से रोकने के लिए सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेदिक इलाज ही संभव है।

लेकिन अभी तक कई सारे कंपनियों के हेयर ऑयल इतना कारगर नहीं थे जितना कारगर पतंजलि का केश कांति हर्बल हेयर एक्सपर्ट आयल हो रहा है।

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके सिर से झड़े हुए बाल वापस आ जाए या फिर अगर बाल नहीं झड़ रहा है तो फिर आने वाले समय में ना झड़े तो इसके लिए इस तेल को लगाने के साथ ही कुछ योग क्रियाएं भी करना जरूरी है। ये भी पढ़ें: अल्सरेटिव कोलाइटिस का आयुर्वेदिक इलाज

Kesh Kanti Herbal Hair Expert Oil लगाने का तरीका

patanjali kesh kanti herbal hair expert oil in hindi
patanjali kesh kanti herbal hair expert oil in hindi

सबसे पहले आप पतंजलि स्टोर से या ऑनलाइन Order Me App के द्वारा या patanjaliayurved.net के वेबसाइट से Kesh Kanti Herbal Hair Expert Oil को मंगा ले।

अब सुबह नहाने के बाद सिड़ को तौलिए से अच्छी तरह से पोंछ लें।

अब आप अपने सिर में जितना अन्य तेल लगाते हैं यानी 3 से 6 ml तक अपने हाथ के ऊपर इस तेल को लेकर के अपने सिर में हल्के हाथों से मालिश करें।

5 से 10 मिनट तक अपने उंगलियों से सिर में हल्के हाथ से मालिश करें और कम से कम 6 से 8 घंटे के लिए छोड़ दें।

ऐसा आप इस तेल को रोज अपने सिर में सुबह या शाम के समय लगाया करें।

इस तेल को अपने पूरे सिर में लगाएं बालों में भी और जिधर से बाल झड़ गए हैं वहां भी। ये भी पढ़ें: खुबकला क्या है

अगर आपके आसपास पतंजलि स्टोर नहीं है तो Kesh Kanti Herbal Hair Expert Oil को आप ऑनलाइन अमेजॉन से मंगा सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए अमेजॉन के बटन पर क्लिक करके तेल को ऑनलाइन आर्डर करें।

पतंजलि केश कांति हर्बल हेयर एक्सपर्ट ऑयल के फायदे

इस तेल में संतुलित पोषण डाला गया है जिसके वजह से ये बालों को जड़ों से मजबूत करता है और हमारे सिर को फिर से जीवंत कर देता है।

यह तेल बालों को झड़ने से रोकता है एवं क्षतिग्रस्त हुए बालों का मरम्मत करता है।

यह तेल सिर में रूसी का भी सफाया करता है एवं बालों के विकास करने में मदद करता है।

तेल में डाले गए घटक

इस तेल में निम्नलिखित चीजें डाला गया है।

  • Bhringraj 13.5 g
  • Curry 7.2 g
  • Kalonji 6.5 g
  • Nimbu 6.5 g
  • Coconut
  • Endocarp Milk 6.0 g
  • Gurhal 5.4 g
  • Coconut 5.0 g
  • Ghrit Kumari 3.2 g
  • Sabaj Patta 3.2 g
  • Manjistha 3.2 g
  • Amla 3.0 g
  • Malkangani 2.0 g
  • Vat Jata 2.0 g
  • Methi 1.3 g
  • Henna 1.3 g
  • Shikakai 1.3 g
  • Brahmi 1.3 g
  • Castor 1.0 g
  • Rose hip 1.0 g
  • Neem 0.7 g
  • Mandookparni 0.7 g
  • Ratanjot 0.7 g
  • Charila 0.7 g
  • Reetha 0.7 g
  • Jatamansi 0.7 g
  • Laal Chandan 0.6 g
  • Neem 0.5 g
  • Devdaru 0.25 g
  • Cajuput 0.25 g
  • Til (Sesamum indicum) Sd. Oil
  • Vit.-E, Sugandhit Dravya-Q.S.

तेल का कीमत क्या है

अगर आप इस तेल को अभी के समय में पतंजलि स्टोर या ऑनलाइन पतंजलि के एप या वेबसाइट से मंगाते हैं तो ₹400 में मिलेगा।

हो सकता है समय के साथ इस तेल के मूल्य में कमी या बढ़ोतरी किया जा सकता है।

स्वस्थ बालों के लिए योगा करें

Kesh Kanti Herbal Hair Expert Oil को अपने सिर में नियमित रूप से मालिश करने के साथ ही आपको कुछ योग क्रियाएं भी करनी है।

1. अपने दोनों हाथों के अंगूठे को छोड़कर बाकी के 4 उंगलियों के नाखून को आपस में हल्का-हल्का रगड़ना है ऐसा रोज आप पांच 5-5 मिनट दो टाइम कर सकते हैं।

ऐसा करने से भी आपके बाल झड़ना बंद हो जाते हैं एवं मजबूत होते हैं और काले भी होते हैं।

2. अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं आपको कोई गंभीर बीमारी नहीं है तो फिर रोज सुबह एक मिनट से शुरू करके 5 मिनट तक सिर्षासन अवश्य किया करें।

शुरुआती में सिर्षासन करने के लिए आप दीवाल का सहारा लें और सिर के नीचे कोई मोटा कपड़ा जरूर लगा लें।

नोट: सिर्षासन करने का सही विधि सीखने के लिए यूट्यूब पर स्वामी रामदेव जी का वीडियो देखें।

सिर्षासन करने से हमारे बालों के साथ ही शरीर में अन्य निम्नलिखित समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

  • सिर्षासन करने से हमारे बाल असमय में सफेद नहीं होते हैं या फिर झड़ते नहीं हैं।
  • आंखों पर चश्मा नहीं चढ़ेगा आपके आंख हमेशा स्वस्थ रहेंगे।
  • आपका चेहरा चमकता दमकता रहेगा।
  • सिर्षासन करने से आपको धातु रोग भी नहीं होते हैं और अगर पहले से हैं तो वो धीरे-धीरे ठीक हो जाते हैं।
  • अगर आप ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहते हैं तो सिर्षासन अवश्य करें।
  • सिर्षासन करने से युवक एवं युवतियों को दैहिक एवं यौन रोगों से मुक्ति मिलती है।

ये भी पढ़ें: Patanjali Me ilaj Kaise Karaye

बालों को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन करें

अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों के साथ आपका पूरा शरीर स्वस्थ बना रहे तो इसके लिए हरी साग सब्जियों के साथ दाल का सेवन करना होगा।

बाजार में मिल रहे डिब्बाबंद पदार्थ को खाने से बचें एवं घर का बना हुआ खाना ही खाएं एवं खाने से पहले सलाद के रूप में गाजर, चुकंदर, मूली, खीरा एवं फलों का सेवन जरूर करें। ये भी पढ़ें: पेट में गैस की रामबांण

नोट: ऊपर बताए गए पतंजलि तेल एवं योगा के बारे में सभी बातें हमने अपना एक्सपीरियंस के आधार पर लिया है आप इसे अपने जीवन में लागू करने से पहले अपने वैद्य या डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

6 thoughts on “Patanjali Kesh Kanti Herbal Hair Expert Oil हिंदी में”

Leave a Comment

error: Content is protected !!